• inner-page-banner

प्रकाशन

मुख पृष्ठ/ सूचना पट्ट/ प्रकाशन

दिल्ली सरकार ने मैथिली-भोजपुरी भाषाओं के दिल्ली में प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से वर्ष 2008 में ‘’मैथिली-भोजपुरी अकादमी, दिल्ली’’ का गठन किया था। अपने गठन से ही अकादमी ने अनेक महत्वपूर्ण कार्यों  को क्रियान्वित किया है और दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में अकादमी ने आप सभी के सहयोग से सफल आयोजन किया है।

मैथिली-भोजपुरी अकादमी लगातार दोनों भाषाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयत्त्नशील है। हमारी आने वाली पीढी अपनी मातृभाषा को बोले, सुने और पढे इसी उद्देश्य से अकादमी ने मैथिली-भोजपुरी भाषा की पत्रिका ‘’परिछन’’ का प्रकाशन किया है। साहित्यिक पत्रिकाएं मानव के विकास में सदैव उपयोगी होती है और उन्‍हें किसी भी समस्या से निपटने के लिए बौ‍द्धिक बल देती है।

आप सदैव साहित्यिक पत्रिकाओं में रूचि रखते हुए उनकी सदस्यता ग्रहण कर आर्थिक सहयोग प्रदान करते हैं। हमारी हार्दिक इच्छा है कि आपका स्नेह एवं सहयोग अकादमी द्वारा प्रकाशित ‘’परिछन’’ पत्रिका को भी प्राप्त होगा। पत्रिका के सदस्यता शुल्क का विवरण निम्न प्रकार है। शुल्क मनीआर्डर/ ड्राफ्ट द्वारा ‘’सचिव, मैथिली-भोजपुरी अकादमी, दिल्ली’’ के नाम से भेज सकते हैं :-

अंक

व्यक्तिगत

संस्थागत

विदेश

प्रति अंक

50/- रुपये

70/- रुपये

5 डॉलर

प्रति चार अंक(वार्षिक)

175/- रुपये

250/- रुपये

20 डॉलर

Top